Sunday, October 21, 2012

Shri acids & chemicals factory now in ruins -3

श्री एसिड फैक्टरी की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

अभी भी हरियाली ने इसे घेरा हुआ है।

फैक्टरी मलबे में तब्दील हो चुकी है तथा यहां आसपास पड़ोस के लोगों ने जमीन पर खेती करनी शुरु कर दी है।

फैक्टरी में घास, झाड़ियां आदि उग आयी हैं।

खुलेआम बिखरा पड़ा है सल्फर। लोग सल्फर चुराते हुए पकड़े भी गये हैं। इसके अलावा यहां से मशीनरी आदि भी चोरी होती रही है।

यहां का फर्टीलाइजर विदेशों में भी जाता था। इसके अलावा यहां का पेपर बहुत ही उच्च क्वालिटी का बनता था।

फैक्टरी अपनी बिजली बनाती थी। इसे बाहर से कम ही बिजली लेनी पड़ती थी। इस समय इसका बिजली स्टेशन शांत है।
GALLERY 1 ........GALLERY 2

No comments:

Post a Comment