Sunday, October 21, 2012

Shri acids & chemicals factory now in ruins -3

श्री एसिड फैक्टरी की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

अभी भी हरियाली ने इसे घेरा हुआ है।

फैक्टरी मलबे में तब्दील हो चुकी है तथा यहां आसपास पड़ोस के लोगों ने जमीन पर खेती करनी शुरु कर दी है।

फैक्टरी में घास, झाड़ियां आदि उग आयी हैं।

खुलेआम बिखरा पड़ा है सल्फर। लोग सल्फर चुराते हुए पकड़े भी गये हैं। इसके अलावा यहां से मशीनरी आदि भी चोरी होती रही है।

यहां का फर्टीलाइजर विदेशों में भी जाता था। इसके अलावा यहां का पेपर बहुत ही उच्च क्वालिटी का बनता था।

फैक्टरी अपनी बिजली बनाती थी। इसे बाहर से कम ही बिजली लेनी पड़ती थी। इस समय इसका बिजली स्टेशन शांत है।
GALLERY 1 ........GALLERY 2

Shri acids & chemicals factory now in ruins - 2

फैक्टरी का टिन शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह आंधी में पहले ही काफी गिर चुका है। बाकि गिरने की कगार पर है। यहां जाने की हिम्मत कोई जुटाना नहीं चाहता, लेकिन हमने ये फोटो आपको उपलब्ध कराये हैं।

मलबा इस तरह बिखरा पड़ा है। उसे देखकर बड़ा ही अजीब लगता है कि यहां पहले कोई औद्योगिक इकाई हुआ करती थी।

फैक्टरी बंद होने के बाद मजदूर बेरोजगार हो गये। कई की स्थिति अभी तक नहीं संभली है।

इन प्लांटों में कभी काम हुआ करता था। आज यहां जंग ने दस्तक दे दी है।

श्री एसिड्स एण्ड कैमीकल्स लि0 और वाम आर्गेनिक कैमी0 लि0 की स्थापना के साथ ही गजरौला का नाम औद्योगिक क्षेत्र के नाम से पहचान बना चुका था। इन दो विशाल इकाईयों ने यहां एक के बाद एक यहां कई नई औद्योगिक इकाईयों को स्थापित कराने के द्वार खोल दिये चाहे रौनक आटोमोटिव काम्पनेंटस लि0 हो, इंशिल्को लि0, बैस्ट बोर्डस लि0, जे.के. फार्मा, जे.के. डेयरी अथवा कोरल न्यूज प्रिंट आदि कोई भी औद्योगिक इकाई वे इनके बाद ही स्थापित हुई।

श्री एसिड्स एण्ड कैमीकल्स लि0 के बन्द होने के पीछे कई कारण रहे हैं। सबसे बड़ा कारण कम्पनी स्वामी रवि मित्तल की असमय मौत होना और उसके बाद उनकी पत्नि का प्रबंधन पर नियंत्रण न होना था। कई और कारण भी थे जो इसी मूल कारण की उपज थे। जिससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हजारों परिवारों का भरण पोषण करने वाली एक औद्योगिक इकाई अचानक बन्द हो गयी।

यह इकाई बेहतर उत्पादन कर रही थी। इसके तीनों प्लांट लाभ दे रहे थे।

केमीकल और पेपर प्लांट तो बहुत ही अच्छा लाभ अर्जित कर रहे थे।


GALLERY1..........GALLERY 3......

Shri acids & chemicals factory now in ruins-1


मलबे में पड़े ईंटों के टुकड़े श्री एसिड की जर्जर हालत को बयान कर रहे हैं। Shri Acids & Chemical Ltd. Gajraula is now in ruins.

सूना पड़ा मशीन हाल। Machine hall of shree acid chemicals ltd. gajraula, uttar pradesh.

कभी यहां आवाजाही रहती थी।
कभी गजरौला की बड़ी इकाई माने जाने वाली श्री एसिड़ एण्ड कैमीकल्स फैक्टरी आज मलबे में तब्दील हो चुकी है।

मलबे से गुजरते हुए डर लगता है। जो हिस्से अभी सलामत दिख रहे हैं वे कभी भी गिर सकते हैं। साल 2011 में आयी भीषण आंधी ने आधे से अधिक फैक्टरी को नुकसान पहुंचाया था। The destruction is seen evrywhere. Nature's fury.
यह मशीनें कभी चलती थीं। हजारों की संख्या में यहां मजदूर काम करते थे। आज इनकी खामोशी बहुत कुछ कहती है।

GALLERY 2......GALLERY 3